बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी के बेली रोड पर लगेगा पुश बटन सिस्टम....बटन दबाते हीं 20 सेंकेंड के लिए सिग्नल हो जाएगा रेड

राजधानी के बेली रोड पर लगेगा पुश बटन सिस्टम....बटन दबाते हीं 20 सेंकेंड के लिए सिग्नल हो जाएगा रेड

PATNA: पटना के बेली रोड पर यातायात को सुगम बनाने को लेकर जिला-प्रशासन ने रेड लाइट हटाकर यू-टर्न लागू किया है।इस वजह से यातायात स्मूथ हो गया है।एक तरफ प्रतिदिन जो जाम की समस्या होती थी उससे निजात मिली है।लेकिन एक दूसरी बड़ी समस्या पैदल यात्रियों के लिए खड़ी हो गई है।रेड लाइट बंद होने की वजह से पैदल यात्रियों को सड़क पार करना मुसीबत बन गया है।खासकर बच्चे और महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पैदल यात्रियों की बढ़ी परेशानी को लेकर नगर विकास विभाग एक नई प्रणाली पर काम कर रहा है।अब पटना जू से लेकर इनकम टैक्स चौराहा के बीच तीन जगहों पर जब तक अंडरपास नहीं बन जाता तब तक अस्थायी तौर पर पुश बटन सिस्टम शुरू किया जाना है।इसको लेकर नगर विकास विभाग ने काम शुरू कर दिया है।

नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि बेली रोड़ पर पटना जू,इनकम टैक्स चौराहा और पुनाईचक के पास पुश बटन सिस्टम शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।इस प्रणाली के लग जाने से अगर कोई व्यक्ति सड़क पार करना चाहता है तो वहां पर लगी बटन को दबाना होगा।बटन दबाते हीं सिग्नल रेड हो जाएगी और गाड़ियों का आवागमन रूक जाएगा।अगले बीस सेंकड तक सिग्नल रेड रहेगा।इस दौरान लोग सड़क पार करेंगे।फिर अगले पांच तक मिनट तक सिग्नल रेड नहीं होगा।पांच मिनट के बाद हीं बटन दबाने पर सिग्नल लाल होगा।

नगर विकास विभाग के सचिव ने बताया कि बेली रोड़ पर तीन जगहों पर अंडरपास बनाने में अभी छह महीने का समय लगेगा।तब तक अस्थायी तौर पर यह प्रणाली लागू की जा रही है।



Suggested News