बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में भी बैंक नहीं है सुरक्षित,दिनदहाड़े 9 लाख का डाका,अब पुलिस बैंक पर मढ़ रही दोष

पटना  में भी बैंक नहीं है सुरक्षित,दिनदहाड़े 9 लाख का डाका,अब पुलिस  बैंक पर मढ़ रही दोष

PATNA: अब तो पटना में भी बैंक सुरक्षित नहीं रहा।अपराधी दिनदहाड़े पटना की हृदयस्थली फ्रेजर रोड़ स्थित यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में घुसता है और आराम से 9 लाख रू लूटकर फरार हो जाता है।अब पुलिस अपनी नाकामी को बैंक पर मढ़कर बचने की कोशिश में जुट गई है।

पटना की एसएसपी गरिमा मलिक भी घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।उन्होंने बैंक के कर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली।इसके बाद उन्होंने कहा कि एक अपराधी बैंक में घुसा और कैशियर को धमका कर करीब नौ लाख रू एक पॉलिथिन में रखकर फरार हो गया।एसएसपी ने कहा कि जिस वक्त घटना घटी उस समय बैंक में कोई गार्ड नहीं था।

बता दें कि मंगलवार की दोपहर अति व्यस्त फ्रेजर रोड़ स्थित यूबीआई की शाखा से लूट की बड़ी वारदात हुई है।घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। भागे-भागे एसएसपी गरिमा मलिक भी पहुंची।डॉग स्कॉयड को भी मौके पर बुलाया गया।

लेकिन बड़ा सवाल यही है कि जब पटना के बैंक सुरक्षित नहीं हैं तो फिर ग्रामीण इलाकों के बैंकों की बात कौन करे।

Suggested News