बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी में रहस्मयी ढंग से गायब हुए 2 करोबारी का 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, पुलिस सिर्फ सीसीटीवी के भरोसे

राजधानी में रहस्मयी ढंग से गायब हुए 2 करोबारी का 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, पुलिस सिर्फ सीसीटीवी के भरोसे

पटना.... राजधानी पटना के दो कारोबारी गायब गुप्ता बंधु को 12 दिन बाद भी पुलिस खोज नहीं सकी है। राकेश कुमार गुप्ता और अमित कुमार गुप्ता के रहस्यमयी ढंग से गायब होने के बाद परिवार वालों का बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले में कुछ नहीं बोल पा रही है। अनुसंधान चल रहा है। ये है पटना की पुलिस, जहां राजधानी में बैठकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्राइम मीटिंग करते हैं लेकिन मीटिंग का असर नहीं दिखाई दे रहा है। अपराध रोकने के लिए पटना पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है।  

आपको बता दें कि पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगवा से गायब हुए व्यवसाई बंधुओ के 12 दिन बाद भी अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस व्यवसाई बंधुओं की तलाश में लगी है, लेकिन रहस्मयी ढंग से गायब पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। गायब हुए राकेश कुमार गुप्ता और अमित कुमार गुप्ता के पिता भरत प्रसाद ने बताया था कि 8 दिसंबर को 2 बजे पटना के जमालरोड स्थित फ्लैट से मेरे दोनों बेटे राकेश कुमार गुप्ता और अमित कुमार गुप्ता निकले थे, लेकिन देर रात घर नहीं लौटने पर फोन किया गया। फोन की रिंग तो हुई पर किसी ने रिसीव नही किया।  

9 दिसंबर को लगातार दोनों के नम्बर बन्द आने पर जब हम नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगवां अपने साई कमल राइस मिल पहुंचे तो वहां सफेद कलर की गाड़ी वही खड़ी थी, जिससे दोनों भाई घर से निकले थे किसी अनहोनी की आशंका से नौबतपुर थाना पहुंच आवेदन दिया गया था। बहरहाल 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इधर जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है परिवार वालों की चिंता और भी बढ़ती जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है । 

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

दरअसल सीसीटीवी कैमरे में नंबर नहीं आया है, इस वजह से पुलिस बिक्रम सड़क से चार रूटाें पर लगे सीसीटीवी कैमरे काे खंगालने में शनिवार काे भी जुटी रही है। इस घटना के बाद शानिवार काे भी परिजन नाैबतपुर थान गए पर काेई पता नहीं चलने से वे किसी अनहाेनी की आशंका से सहमे हुए हैं। 


Suggested News