पटना में आयोजित डंडिया नाइट्स में राजू दानवीर हुए शामिल, कहा- ऐसे आयोजन से बढ़ता है आपसी सद्भाव

पटना में आयोजित डंडिया नाइट्स में राजू दानवीर हुए शामिल, कहा- ऐसे आयोजन से बढ़ता है आपसी सद्भाव

PATNA: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर मान्य रिसोर्ट आर पी एस मोड़, पटना में आयोजित डंडिया नाइट्स में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने सभी के कल्याण की कामना की और समस्त प्रदेश वासियों को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी सद्भाव बढ़ता है। राज्य भर में नवरात्रि के अवसर पर डंडिया की धूम है और यह नवरात्र को यादगार बनाने वाला आयोजन है। इसलिए हम आयोजक हल्दी इवेंट, सोनी तिवारी, रीमा बसु और मनीष के साथ उनकी टीम को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। 

उन्होंने डंडिया के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि डांडिया रास नृत्य देवी दुर्गा के सम्मान में प्रदर्शन किया गया है जो भक्ति गरबा नृत्य, के रूप में जन्म लिया है। इस नृत्य को वास्तव में देवी दुर्गा और महिषासुर, पराक्रमी राक्षस के बीच एक नकली लड़ाई का मंचन है। इस नृत्य का तलवार नृत्य ' उपनाम दिया गया है। नृत्य की छड़ें देवी दुर्गा की तलवार का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Find Us on Facebook

Trending News