बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू का एलान, फिलहाल नहीं होगा राज्यसभा के 37 नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू का एलान, फिलहाल नहीं होगा राज्यसभा के 37 नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण

DESK: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस के संकट को ध्यान में रखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते अब राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के 37 नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण स्थगित कर दिया है.

एडवाइजरी जारी करते हुए एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ या सदस्यता की तत्काल आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार और देश में व्याप्त स्थिति के चलते लॉकडाउन के कारण देशव्यापी यात्रा प्रतिबंधों के संदर्भ में राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि शपथ या सदस्यता की तत्काल आवश्यकता नहीं है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि इस महीने की 3 और 13 तारीख के बीच 17 राज्यों से राज्यसभा में 55 रिक्तियां आने वाली हैं, जिसमें 37 सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. वहीं 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते राज्यसभा के नव निर्वाचित सदस्यों को लॉकडाउन अवधि खत्म होने तक शपथ की प्रतीक्षा करने को कहा गया है.


Suggested News