बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में तीन दिवसीय संगत-पंगत कार्यक्रम की हुई शुरुआत, राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने किया उद्घाटन

पटना में तीन दिवसीय संगत-पंगत कार्यक्रम की हुई शुरुआत, राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने किया उद्घाटन

PATNACITY : संगत-पंगत कार्यक्रम के चौथे वर्षगाँठ के मौके पर चित्रगुप्त आदि मन्दिर नौजरघाट में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम के उद्घाटन भाजपा के राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने किया. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन भगवान चित्रगुप्त के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया.

इस कार्यक्रम में भारत के कोने कोने तथा विदेश से आये चित्रांश एवं अन्य समुदाय के लोगों  ने आकर भाग लिया. इस कार्यक्रम का मकसद समाज के हर क्षेत्र में लोगों की मदद करना है. संगत-पंगत कार्यक्रम का मकसद ही समता समरसता मूलक समाज की निर्माण करना तथा एक दूसरे के परस्पर सहयोग की भावना रखना है. 

इससे मजबूत समाज का निर्माण संभव हो सकेगा. संगत-पंगत कार्यक्रम को लेकर चित्रगुप्त आदि मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया है. वहीँ पास में पंडाल का निर्माण किया गया है. जहाँ तीन दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट  

Suggested News