बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जाति आधारित जनगणना को लेकर बोले राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, कहा इससे बिहार के युवाओं को क्या फायदा

जाति आधारित जनगणना को लेकर बोले राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, कहा इससे बिहार के युवाओं को क्या फायदा

MUZAFFARPUR : बिहार में जदयू और राजद सहित कई पार्टियों की ओर से जातीय जनगणना की मांग की जा रही है। हालाँकि केंद्र सरकार की ओर से जातीय जनगणना कराने से मना कर दिया गया है। हालाँकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है की सभी राजनीतिक दलों से बातचीत कर जातीय जनगणना कराने का फैसला किया जायेगा। 

इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पहुंचे राज्यसभा के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने  घोषणा की थी कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना के वास्ते दबाव बनाने के लिए बिहार से दिल्ली तक पदयात्रा शुरू करेंगे। 

इसके साथ ही कहा की राजद के प्रयासों से ही बिहार विधानसभा के दोनों सदनों द्वारा में जाति जनगणना के समर्थन में दो बार से प्रस्ताव पारित किया गया है। वही तेजस्वी यादव की पदयात्रा पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा की जाति आधारित जनगणना से बिहार के युवाओं को क्या फायदा होगा।

मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट 

Suggested News