बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी बोले, किसान आंदोलन के नाम पर टुकड़े-टुकड़े गैंग अलागवादी मांंगो को दे रहे हैं हवा

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी बोले, किसान आंदोलन के नाम पर टुकड़े-टुकड़े गैंग अलागवादी मांंगो को दे रहे हैं हवा

पटना... देश में किसान आंदोलन को लेकर सरकार और दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर पर बैठे किसान आमने-सामने हैं। किसी भी सूरत में दोनों पक्ष अपने कदम पीछे करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में इस मुद्दे पर सियासी रोटी भी खूब सेकी जा रही है। इतना ही नहीं किसानों को समर्थन देने के नाम पर कई संगठन बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं, लेकिन आंदोलन पर बैठे किसान इसे राजनीति रंग नहीं देने की बात कह कर कईयों को लौटा भी रहे हैं। 

इस बीच, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन संगठनों पर तंज कसा है जो इस आंदोलन का लाभ लेकर अपना निजी हित साध रहे हैं। सुशील मोदी ने एक के बात कए ट्वीट कर सोशल मीडिया पर उन संगठनों पर हमला भी बोल रहे हैं। सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर कुछ यूं कहा। यह कैसा किसान आंदोलन है, जिसमें टुकड़े-टुकड़े गैंग के शरजिल इमाम और कुछ शहरी नक्सलियों की रिहाई के साथ पुराने जम्मू-कश्मीर के लिए धारा -370 की बहाली जैसी अलगाववादी मांगों को हवा दी जा रही है?


वहीं सांसद सुशील मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है कि जिन बातों से खेती का कोई वास्ता नहीं, उन बातों के लिए दिल्ली में किसान के नाम पर आंदोलन करने वाली भीड़ नारे क्यों लगा रही है? विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार न तो असीमित हैं, न इसकी ओट में किसी को भारत विरोधी एजेंडा चलाने की छूट दी जा सकती है।






Suggested News