बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राखी बंधवाने के बाद इस भाई ने बहनों को उपहार स्वरूप दिया तिरपाल, जानिए वजह

राखी बंधवाने के बाद इस भाई ने बहनों को उपहार स्वरूप दिया तिरपाल, जानिए वजह

MUZAFFARPUR : रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का पवित्र त्यौहार है. जिसमे भाई अपनी बहन की रक्षा और सुरक्षा करने की कसम खाता है. रेशम के धागे को भाई की कलाई पर बांध कर बहन अपने भाई से अपनी सुरक्षा की आस रखती है. इसी त्यौहार को मुजफ्फरपुर के एक भाई ने अनोखे तरह से मनाया है. 

मुजफ्फरपुर युवा राजद के प्रदेश सचिव रतन कुमार ने हर साल की तरह इस साल भी रक्षा बंधन अनेक बहनों से राखी बंधवा कर मनाया. रतन कुमार ने करबला स्थित बाढ़ में डूबे हुए घरों की महिलाओं और लड़कियों से राखी बंधवा कर उन्हे तिरपाल उपहार स्वरूप दिया. इस तरह उन्होंने रक्षा बंधन पर एक अलग मिसाल कायम किया.

इस मौके पर रतन कुमार ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने समाज की उन बहनों से राखी बंधवाया है जो आज बाढ़ के कारण परेशान है. आज इन्हें बाढ़ से बचने के लिए मदद की आवश्यकता है. उन्होंने कहा की अपनी बहन से तो सभी राखी बंधवाते है. लेकिन समाज की इन मजबूर बहनों को देखने वाला कोई नही है. इसलिए उन्होंने आज इन बहनों के साथ रक्षा बंधन मनाया है. 

मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट

Suggested News