बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राम मंदिर के नक्शे में बदलाव, अब बनाए जाएंगे पांच गुबंद

राम मंदिर के नक्शे में बदलाव, अब बनाए जाएंगे पांच गुबंद

Desk: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां अंतिम चरण में है. बताया जा रहा है कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की नींव रख सकते हैं. इस बीच राम मंदिर के नक्शे में बदलाव किया गया है. अब राम मंदिर दो नहीं बल्कि तीन मंजिला होगा, जिसकी लंबाई 268 फीट और चौड़ाई 140 फीट होगी.

राम मंदिर का मूल स्वरूप लगभग वही रहेगा. गर्भगृह और सिंहद्वार के नक्शे में कोई बदलाव नहीं होगा. राम मंदिर के अग्रभाग, सिंह द्वार, नृत्य मंडप, रंग मंडप और सिंह द्वार को छोड़कर लगभग सबका नक्शा बदलेगा. मंदिर की ऊंचाई पहले 128 फीट थी, जो अब 161 फीट हो गई है.

तीन मंजिला (तल) बनने वाले राम मंदिर में 318 खंभे होंगे. हर तल पर 106 खंभे बनाए जाएंगे. राम मंदिर के नक्शे को नए सिरे से तैयार करने में वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा जुटे हैं. राम मंदिर में पांच गुंबद बनाए जाएंगे. करीब 100 से 120 एकड़ भूमि पर पांच गुंबदों वाला मंदिर दुनिया में कहीं नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिजीत मुहूर्त में ‘सर्वार्थ सिद्धि योग’ में राममंदिर का भूमि पूजन करेंगे.


Suggested News