बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रामविलास पासवान बोले,सारी कोशिश के बाद भी महज 2 हजार टन प्याज हीं बेंच सके,अब 22 रू किलो की दर से प्याज की बिक्री

रामविलास पासवान बोले,सारी कोशिश के बाद भी महज 2 हजार टन प्याज हीं बेंच सके,अब 22 रू किलो की दर से प्याज की बिक्री

PATNA: केंद्रीय खाद्ध-उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि सारी कोशिश के बाद भी हम सस्ते प्याज उपलब्ध कराने में विफल रहे हैं।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्याज के भाव में वृद्दि के बाद सरकार ने 18000 टन प्याज आयातित किया था।ताकि प्याज की हर जगह सस्ते दाम में उपलब्ध कराई जा सके।

रामविलास पासवान ने कहा कि लेकिन प्याज उपलब्ध कराने की सारी कोशिश बेकार चली गई।उन्होंने कहा कि सारी कोशिश के बाद भी महज 2000 टन प्याज ही बेच पाए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब हम 22 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेच रहे हैं।बता दें कि 2019 के अंतिम महीनों में प्याज की कीमतों में भारी उछाल आ गई थी।प्याज की कीमत 100 रू से पार कर गया था।इसके बाद केंद्र सरकार हरकत में आई और प्याज आयात करने का फैसला लिया।केंद्र सरकार ने प्याज आयात किया लेकिन उस प्याज को राज्यों में बेंचा नहीं जा सका।जिस वजह से महज 2000 टन प्याज हीं बेचा जा सका।अब भी खउले बाजार में प्याज की कीमत 60 रू के आसपास है।

ये भी पढ़ें---बिहार का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का हो, संजय पासवान के बाद BJP के एक और MLC ने उठाई मांग

Suggested News