बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज बजेगी रणभेरी : पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा इलेक्शन कमीशन, जानें क्यों कहा जा रहा है इसे लोकसभा का सेमीफाइनल

आज बजेगी रणभेरी : पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा इलेक्शन कमीशन, जानें क्यों कहा जा रहा है इसे लोकसभा का सेमीफाइनल

NEW DELHI : पांच राज्यों में अपनी सरकार बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण होनेवाला है। चुनाव आयोग आज 12 बजे पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है।  गौरतलब है कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। 

चुनाव आयोग दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का ऐलान करेगा. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहने वाले हैं। बता दें कि चुनाव आयोग पिछले दो महीनों से लगातार इन पांचों की राज्यों का दौरा कर रहा था, ताकि चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जा सके. 

40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है, जबकि 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो जाएगा. 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा, 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा और 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी में ही खत्म हो रहा है।

चार राज्यों में एक चरण और एक राज्य में दो चरण में चुनाव

इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि पांचों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते से लेकर दिसंबर के पहले हफ्ते के बीच हो सकते हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होने की संभावना है. ऐसा ही 2018 में भी हुआ था। छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं. हालांकि, सोमवार को चुनाव आयोग की तरफ से साफ कर दिया जाएगा कि किस राज्य में कब चुनाव करवाए जाएंगे।

लोकसभा से पहले जनता का मूड परखने का आखिरी मौका

पांच राज्यों में चुनाव के बाद अगला चुनाव लोकसभा का होने वाला है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिस तरह का चुनावी माहौल तैयार हुआ है। उसमें पांचों राज्यों में होनेवाले चुनाव को लेकर सभी की नजरें होगी। यूं कहें कि इससे जनता का मूड भी परखने का मौका मिलेगा, ताकि आनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा सके।

तीन हिन्दी बेल्ट राज्य

दरअसल, पांच में से तीन राज्य एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान हिन्दी बहुल हैं, जो कि बीजेपी का गढ़ रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने सभी सीटें जीत ली थी। लेकिन इस साल इंडिया गठबंधन बनने और एक हद तक मोदी विरोध माहौल भी बन गया है। जिसके कारण यहां होनेवाले चुनाव स्थिति को स्पष्ट कर दें। बात अगर दक्षिण भारत के तेलंगाना की करें तो यहां भी चुनावी टक्कर देखने को मिलने वाली है। यहां एक तरफ केसीआर ने इंडिया गठबंधन से अलग रहकर चुनाव में जाने का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा भी उनके किले में सेंध लगाने की कोशिश में जुटे है। केसीआर पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगे हैं।  वहीं, पूर्वोत्तर भारत के मिजोरम को भी चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि ये पूर्वी भारत में वोटर्स की पसंद को बताएगा. ऐसे में इन चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है

कहां किसके बीच मुकाबला?

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की बात करें, तो यहां पर कांग्रेस बनाम बीजेपी ही देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा कुछ सीटों पर बीएसपी और अन्य दलों का प्रभाव देखने को मिल सकता है. मध्य प्रदेश में भी कमोबेश यही स्थिति बनी रहने वाली है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस बनाम बीजेपी की लड़ाई है. तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, यहां बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है. मिजोरम में कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट और जोराम पीपुल्स मूवमेंट से होने वाला है


Suggested News