LAKHISARAI : पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार सरकार द्वारा आयोजित बिहार खेल सम्मान समारोह 2020 - 21 मे लखीसराय स्थित हनुमान नगर निवासी रंजीत कुमार को अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी को पुरस्कार से नवाजा गया. उन्हें 10 लाख रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान दी गई है.
रंजीत कुमार ने बताया कि वह 2004 से ही अपने जिले के टाउन हॉल से स्वर्गीय अमित कुमार और सनी शर्मा के देखरेख में ताइक्वांडो खेलने का शुरुआत किया. इसके बाद 2014 तक लगातार खेलता रहा. 2014 में आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से भर्ती आई और स्पोर्ट्स कोटा से आर्मी ज्वाइन किया.
आर्मी में जाने के बाद वहां पर अच्छे कोच और फैसिलिटी मिली. इसलिए आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं. मैं ओलंपिक तक खेलना चाहता हूं. इसके लिए मुझे सरकार से मदद की उम्मीद है. उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि लखीसराय जिले में एक इनडोर स्टेडियम बनवाया जाए. ताकि और भी खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिले. जिससे कि पूरे देश का नाम रोशन होगा.
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट