Bihar news: वह चिखती रही, चिल्लाती रही, दरिदों ने नोच दिया जिस्म, चलती कार में तीन लड़कों ने किया गंदा काम , लाउड म्यूजिक में दब कर रह गई मासूम की चीखें

Bihar news: वह चिखती रही, चिल्लाती रही, दरिदों ने नोच दिया ज

सहरसा: जिले में शर्म को भी शर्मिंदा करने वाली घटना घटी है. सहरसा के सदर थाने में एक बालिका के साथ दुराचार की सूचना है. पीड़िता ने इस बाबत थाने में  शिकायत की है. उसके अनुसार  13 सितंबर को जब वह अपनी बकरियां चरा कर घर लौट रही थी तभी पास में एक कार रुकी. दो दरिंदों ने उसे जबरदस्ती कार में खींच कर बैठा लिया. इसके बाद लड़के उसे बलिही बाजार ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान कार दूसरा लड़का चला रहा था.

लड़की ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि कार में तीन लड़के थे. एक लड़का गाड़ी चला रहा था. लड़कों ने उसे गोली मारने की धमकी दी. कार की खिड़कियों को बंद कर तेज आवाज में गाना बजा कर उसके साथ दुराचार किया गया. उसने चिल्लाने की कोशिश की तो उसे पीटा गया. उसके शरीर को दरिंदों ने दांत से काटा. 

पीड़िता के रिश्तेदार के अनुसार लड़की ने  पहले तो डर के मारे कुछ नहीं बताया लेकिन बार-बार पूछे जाने पर उसने अपनी व्यथा सुनाई. 

Nsmch

वहीं पुलिस का कहना है कि मामला  दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. पुलिस आरोपियों को जल्दी पकड़ने का दावा कर रही है.