बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिस्टम की शिकार बनी रेप पीड़िता, मेडिकल जांच के लिए दो दिनों से पीएमसीएच में भटक रही

सिस्टम की शिकार बनी रेप पीड़िता, मेडिकल जांच के लिए दो दिनों से पीएमसीएच में भटक रही

पटना : नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में मेडिकल जांच को लेकर सरकारी दांव-पेंच देखने को मिल रहा है। पीड़िता दो दिनों से अपने मेडिकल के लिए भटक रही है लेकिन उसका मेडिकल कराने की बजाए डॉक्टर उससे दस तरह के कागजात की डिमांड कर रहे हैं। कभी उसे मजिस्ट्रेट से साइन करवाने का कहा जाता है तो कभी डीएम से लिखवाकर लाने के लिए बोला जाता है। पीड़िता का कहना है कि उसे मेडिकल जांच के नाम पर इधर-से-उधर दौड़ाया जा रहा है। 

रेप पीड़िता भटक रही मेडिकल जांच के लिए

मंगलवार को पीड़िता का आधा जांच राजेंद्रनगर अस्पताल में हुआ था और बाकी की जांच के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बुधवार को जब पीड़िता मेडिकल कराने पीएमसीएच पहुंची तो उससे कहा गया कि आपका नाम रजिस्टर में दर्ज नहीं है लिहाजा आपका मेडिकल नहीं हो सकता। पहले आप सरकारी खानापूर्ति कीजिए फिर मेडिकल होगा। ऐसा लग रहा है कि डॉक्टर मेडिकल जांच को लेकर टाल-मटोल का रवैया अपना रहे हैं। बता दें कि नाबालिग लड़की के चाचा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। चाचा कामाख्या सिंह लगातार तीन महीने से नाबालिग से रेप कर रहा था। पुलिस फरार आरोपी कामाख्या सिंह की तलाश सरगर्मी से कर रही है। 

<iframe width="100%" height="auto" src="https://www.youtube.com/embed/SAutc4IWplU" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>

लड़की को कैद कर चाचा करता था गलत काम

इस बात का खुलासा तब हुआ जब बिहार महिला विकास मंच की संरक्षणकर्ता वीणा मानिक ने लड़की को चाचा कामाख्या सिंह की कैद से छुड़वाया। वीणा मानिक ने बताया कि लड़की की मां का अप्रैल महीने में देहांत हो गया था। मां का देहांत होने पर कामाख्या सिंह लड़की को लेकर छपरा चला आया। छपरा में ही लड़की की मां का कर्मकांड हो रहा था। तेरहवीं के दिन ही चाचा ने लड़की के साथ पहली बार दुष्कर्म किया और फिर ये घिनौना सिलसिला चल पड़ा। बाद में कामाख्या सिंह ने लड़की को पटना के बहादुरपुर स्थित अपने घर पर ले आया। घर में ही उसने लड़की को कैद कर लिया और उसके साथ लगातार गलत काम करता। इस बात की जानकारी किसी तरह एक महिला को हुई, जो वीणा मानिक को जानती थी। उसने पूरी बात वीणा मानिक को बतायी, तब जाकर पुलिस के सहयोग से लड़की को कामाख्या सिंह की कैद से छुड़ाया गया। वीणा ने बताया कि लड़की ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में चाची को बताया था लेकिन उसने मामले को दबा दिया।

Suggested News