बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब भारत के खिलाफ स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे राशिद खान

अब भारत के खिलाफ स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे राशिद खान

NEWS4NATION :  कलतक भारतीय खिलाड़ियों के साथ स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखा रहे अफगानी खिलाड़ी राशिद भारत के खिलाफ अपना जादू दिखायेंगे। 

RASHID-KHAN-WILL-NOW-LEAD-THE-SPIN-DEPARTMENT-AGAINST-INDIA2.jpg

दुनिया के शीर्ष टी 20 गेंदबाज राशिद खान 14 जून से बेंगलुरु में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय मजबूत टीम में स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे। आईपीएल में सनसनी फैलाने वाले राशिद और युवा मुजीब उर रहमान के अलावा दो अन्य स्पिनर चाइनामैन जहीर खान और आमिर हमजा होटक को असगर स्टैनिकजई की अगुवाई वाली टीम में शामिल किया गया है। 

RASHID-KHAN-WILL-NOW-LEAD-THE-SPIN-DEPARTMENT-AGAINST-INDIA3.jpg

राशिद और मुजीब ने छोटे प्रारूप में अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया को प्रभावित किया लेकिन दोनों को अब टेस्ट में अलग तरह की चुनौती का सामना करना होगा। दोनों में से अभी तक राशिद ने चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जबकि मुजीब का अभी लंबे प्रारूप में खेलना बाकी है। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से कप्तान स्टैनिकजई , सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पर होगी। टीम के खिलाड़ियों का अनुभव मिलाकर 205 प्रथम श्रेणी मैच हैं।

Suggested News