बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राष्ट्रीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी ने हरनौत का सियासी पारा चढ़ाया कहा- विकास का मतलब सिर्फ सड़क, नाली-गली निर्माण नहीं होता

राष्ट्रीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी ने हरनौत का सियासी पारा चढ़ाया कहा- विकास का मतलब सिर्फ सड़क, नाली-गली निर्माण नहीं होता

BIHAR बिहार विधानसभा चुनाव क्षेत्र में सभी प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमाने उतर चुके हैं. प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों तक पहुचने और जनसंपर्क का काम जोड़ों पर हैं. एक ऐसी ही खबर सामने आती दिख रही है  

हरनौत विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जन जन पार्टी की उम्मीदवार करूणा कुमारी के धुआंधार जनसंपर्क से क्षेत्र का चुनावी पारा चढ़ गया है। महिला उम्मीदवार ने तीरा, बबन बिगहा, टाड़ापर, सबनहुआ, शेरपुर, द्वारिका बिगहा समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क चलाकर जनसभा किया। 


प्रत्याशी ने ग्रमीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी महिलाओं के सम्मान और क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित है।लोगों को विकास का न्य मतलब बतलाते जुर कहा, विकास का मतलब सड़क, नाली-गली निर्माण नहीं होता। विकास का मतलब क्षेत्र की जनता की खुशहाली है। खुशहाली बेरोजगारी दूर होने से आएगी। उनकी पार्टी रोजगार उपलब्ध कराने में विश्वास करती है। इसके लिए सूबे में उद्योग का जाल बिछाने की पार्टी ने ब्लू प्रिंट तैयार किया है। हरेक विधानसभा में पार्टी उद्योग स्थापित कर बेरोजगारी दूर करेगी।

इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सह प्रभारी संजय कुमार सिंह, गोनावाँ पंचायत के सरपंच ललन  कुमार, उपाध्यक्ष विकास कुमार, प्रत्याशी पुत्र विपुल सिंह , कन्हैया कुमार, चिंटू कुमार, आशुतोष रंजन, अंकित कुमार समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Suggested News