बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में नियमों को ताक पर रखकर रातभर चलायी जाती है जहाज, कांग्रेस नेता ने कार्रवाई के लिए SDO को लिखा पत्र

कटिहार में नियमों को ताक पर रखकर रातभर चलायी जाती है जहाज, कांग्रेस नेता ने कार्रवाई के लिए SDO को लिखा पत्र

KATIHAR : कटिहार में सकरीगली और गरमघाट से रातभर जहाज चलाई जाती है. जहाज में ओवरलोड ट्रक किया जाता है. जिसपर पत्थर लोड किये जाते हैं. उन पत्थरों का माइनिंग चालान भी नहीं होता है. इस मामले को लेकर मनिहारी प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष बासुकीनाथ ने अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी को पत्र लिखा है. 

उन्होंने कहा है की सरकार के लाखों रूपये के राजस्व की चोरी की जा रही है. जबकि साहेबगंज से दो मालवाहक जहाज चलाने का ही निर्देश है. इसके बावजूद पांच पांच मालवाहक चलाये जा रहे हैं. उन्होंने एसडीओ को लिखे गए पत्र में उन्होंने लिखा हैं की मनिहारी में नाव बंद होने से लगभग दस हज़ार मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. जबकि कोरोना काल में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. 

जहाज वालों की मिलीभगत से नाव को बंद कर दिया गया है. उन्होंने एसडीओ से इस मामले की जांच कराने का आग्रह किया है. उन्होंने घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. ताकि अवैध कारोबार पर रोक लगायी जा सके. उन्होंने कहा की मांगे पूरी नहीं की गयी तो वे अनुमंडल कार्यालय के समक्ष 22 दिसंबर को धरना देंगे.

Suggested News