बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे रविंद्र जाडेजा, लेकिन ब्रावो को रिटेनिंग में नहीं मिला फिर मौका, पोलार्ड की भी मुंबई इंडियंस से छुट्टी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे रविंद्र जाडेजा, लेकिन ब्रावो को रिटेनिंग में नहीं मिला फिर मौका, पोलार्ड की भी मुंबई इंडियंस से छुट्टी

DESK : टी-20 विश्व कप के खत्म होने के साथ ही अब अगले साल होनेवाले आईपीएल की चर्चा शुरू हो गई है। जिसके लिए बीते मंगलवार को सभी 10 टीमों को रिटेनिंग के लिए दी गई अवधि समाप्त हो गई है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें रविंद्र जाडेजा को शामिल किया गया है, वहीं ड्यून ब्रावो की इस बार टीम से छुट्टी कर दी गई है। 

बता दें कि इस साल आईपीएल के लिए जाडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उनसे कप्तानी छीनकर फिर से धोनी को कमान सौंप दी गई। इसके बाद जाडेजा और सीएसके मैनेजमेंट के रिश्ते खराब चल रहे थे। ऐसी चर्चा थी कि आगामी आईपीएल में वह चेन्नई की जगह दूसरी टीम के लिए खेलेंगे। लेकिन अब जाडेजा के साथ विवाद खत्म कर लिया गया है। 

इन खिलाड़ियों को सीएसके ने किया बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 के लिए ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन को रिलीज कर दिया है। 

CSK is Family…

सीएसके की लिस्ट जारी होने के बाद रवींद्र जडेजा का बयान सामने आया। जडेजा ने धोनी की फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर कमेंट कर कहा- सब ठीक है…रीस्टार्ट। इस पर सीएसके ने कमेंट किया- हमेशा- हमेशा के लिए। इसके बाद रैना का कमेंट आया। रैना ने कहा- सीएसके हमारे जीवन का परिवार है। इस पर जडेजा ने भी कमेंट किया। जडेजा ने कहा- हां भाई। आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स में रिटेन किए गए खिलाड़ी

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वाइन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, सिमरजीता पथिराना, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना।

हैदराबाद से केन विलियमसन, निकोलस पूरन की छुट्टी

हैदराबाद सनराइजर्स ने भी अपनी टीम में भारी बदलाव करने का फैसला लिया है। टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी केन विलियमसन और निकोलस पूरन को रिटेनिंग लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।  इसके अलावा कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी बाहर हो गए हैं।

SRH के रिटेन किए गए खिलाड़ी: अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

SRH से रिलीज किए गए खिलाड़ी: केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद।

पोलार्ड की एमआई से छुट्टी

इस साल आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम में भी बदलाव की जरुरत महसूस की जा रही थी। जो कि रिटेनिंग लिस्ट में नजर आ रहा है। पांच बार की चैंपियन टीम ने अपने सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी काइरान पोलार्ड को टीम से अलग कर दिया है।

मुंबई इंडियंस में रिटेन किए गए खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल

MI से रिलीज किए गए खिलाड़ी : कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, डेनियल सैम्स, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, टाइमल मिल्स

पंजाब किंग्स में रिटेन किए गए खिलाड़ी: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बराड़

पंजाब किंग्स से रिलीज किए गए खिलाड़ी: मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी

पर्स बचा: 32.2 करोड़

स्लॉट बचे: 9 (ओवरसीज)

कोलकाता नाइट राइडर्स में रिटेन किए गए खिलाड़ी:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह

KKR से रिलीज किए गए खिलाड़ी:

पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमक करुणारत्ने, एरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन

पर्स बाकीः 7.05 करोड़

स्लॉट बचे हैं: 11 (3 विदेशी)


Suggested News