बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आरसीपी ने आखिर क्यों कहा, जदयू में सिर्फ नीतीश कुमार हैं नेता, बाकि कोई दाएं-बाएं ना करें, 2025 तक काम करें

आरसीपी ने आखिर क्यों कहा, जदयू में सिर्फ नीतीश कुमार हैं नेता, बाकि कोई दाएं-बाएं ना करें, 2025 तक काम करें

पटना. केन्द्रीय इस्पात मंत्री व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने उत्तर प्रदेश चुनाव में जदयू के अलग लड़ने के सवाल पर कहा कि कहा कि लोग मनोरंजन करते हैं उन्हें करने दीजिए। बिहार की जनता ने 2020 में 2025 तक उन्हें काम करने के लिए अवसर दिया है। साथ ही एनडीए ने बिहार के लिए काम करने का संकल्प लिया है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को काम करने के लिए बैठाया गया है तो वो काम करेंगे। बीच में किसी को दाएं-बाएं करने की क्या जरूरत है? सिंह ने कहा कि जो हमारे शुभचिंतक हैं, जो सपोर्टर हैं उनको क्या लगेगा? जिन्हें भजन, कीर्तन और कव्वाली करना है वो करते रहें। उन्हें  जो काम दिया जाता है वो उसे बहुत ही ईमानदारी से करते हैं। 

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आरसीपी सिंह का नाम लिस्ट में नहीं है। इसपर आरसीपी सिंह ने कहा कि लिस्ट में जिन 15 लोगों का स्टार प्रचारक में नाम है उसमें आप कितने को जानते हैं, ये सबलोग सक्षम हैं? ये सब चलता रहता है। जीवन लंबा है, धैर्य रखें। उन्होंने कहा कि जदयू में नेता नीतीश कुमार हैं और उनके अनुसार सबलोग काम करते हैं। सबको उनके नेतृत्व में काम करने के लिए हीं जनता ने जनादेश दिया है। सबको जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बिहार में एनडीए एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए में जिनको जो दायित्व है वे उसके अनुसार बिहार की जनता के लिए काम करते रहें। 

दरअसल पिछले कुछ दिनों में जदयू के बड़े नेताओं के बीच यूपी चुनाव को लेकर अलग अलग बयान आए थे. खासकर यूपी में भाजपा द्वारा जदयू को सीट न देने पर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने इसके लिए आरसीपी को जिम्मेदार बताया था. वहीं प्रचारकों की सूची में में भी आरसीपी का नाम शामिल नहीं होने से और ज्यादा तरह तरह की बातें होने लगी थी. अब उन सभी को आरसीपी की ओर से जवाब दे दिया गया. एक प्रकार से उन्होंने विरोधियों के साथ ही अपने दल में भी उनके खिलाफ बोलने वालों को आड़े हाथों लिया है. 


Suggested News