बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भरी बैठक में केसी त्यागी को आरसीपी ने दिखाया आइना, सीधा कह दिया आपकी बातों से नहीं हूं सहमत

भरी बैठक में केसी त्यागी को आरसीपी ने दिखाया आइना, सीधा कह दिया आपकी बातों से नहीं हूं सहमत

PATNA : रविवार को जदयू की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बीच कार्यक्रम में ही गलत ठहरा दिया। उन्होंने भरी सभा में यह कह दिया कि वह उनकी बातों से सहमत नहीं हैं। यह सही नहीं है।

दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने नीतीश कुमार की तुलना 1924 में चले जस्टिस मूवमेंट के अगुआ सीएन अन्नादुराई से कर दी थी। जिसके बाद आरसीपी ने उनकी बातों को पूरी तरह से गलत ठहरा दिया केंद्रीय मंत्री ने कहा वह बड़ा ही मोटिव इश्यू था। लेकिन वह सामाजिक आंदोलन था, जबकि हमारे नेता ने जो किया है वह सिर्फ सामाजिक नहीं है। वह उससे बढ़कर है। आनेवाली पीढ़ी इसे देखेगी। इसलिए हमारे नेता की बाउंड्री को छोटा मत कीजिए।

आरसीपी यहीं पर नहीं रूके। उन्होंने केसी त्यागी की दूसरी बात को भी गलत साबित कर दिया, जिसमें केसी त्यागी ने कहा था कि वोट मिले न मिले हम राजनीती करते रहेंगे। आरसीपी ने उन्हें राजनीति का पाठ पढ़ाते हुए लोहिया जी की बातों का उदाहरण दिया। आरसीपी ने कहा कि लोहिया जी ने कहा कि हम राजनीति करें तो सत्ता के लिए करें, तो हम समाज में परिवर्तन ला सकेंगे। 



Suggested News