बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली में सड़क पर गिरे मिले असली नोट, लोगों ने उड़ाई कोरोना फैलाने की अफवाह

वैशाली में सड़क पर गिरे मिले असली नोट, लोगों ने उड़ाई कोरोना फैलाने की अफवाह

VAISHALI : भगवानपुर अफवाहों का बाजार उस समय गर्म हो गया. जब सड़क पर नोट रहस्यमय ढंग से नोट गिरे मिले. भगवानपुर अड्डा के पास एनएच 22 पर एक व्यक्ति को दो-दो सौ का दो नोट और दूसरे व्यक्ति को एक पांच सौ का नोट और एक दो सौ नोट सड़क पर गिरा हुआ मिला. 

ग्रामीणों में यह बात फैल गई कि किसी ने कोरोना वायरस फैलाने के लिए नोट सड़क पर फेंक दिया. नोट को दो ग्रामीणों ने उठा लिया. इसके बाद बात इलाके में आग की तरह फैल गई. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक महिला और एक पुरुष ने सड़क पर गिरे नोट उठाए हैं. जिसके बाद पुलिस ने सभी नोटों को डिस्ट्रॉय करवा दिया. 

ग्रामीणों के मुताबिक कोई कार सवार पैसा फेंका. लेकिन अफवाह उड़ाया गया की कोरोना वायरस फैलाने के लिए किसी ने सड़क पर नोट गिराते हुए आगे की ओर चला गया. हालांकि कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया. 

लेकिन जिसने नोट सड़क से उठाया था. उसे कोरोना वायरस फैलने का भय दिखाया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों लोगों के नोटों को डिस्ट्रॉय करवा दिया गया. पुलिस द्वारा सभी नोटों को डिस्ट्रॉय किए जाना भी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News