बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कहलगांव NTPC पहुंचे क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, उन्नत तरीके का उपयोग कर बिजली दरों में कमी लाने पर दिया जोर

कहलगांव NTPC पहुंचे क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, उन्नत तरीके का उपयोग कर बिजली दरों में कमी लाने पर दिया जोर

BHAGALPUR : सीतल कुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I) ने श्री अरिंदम सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (कहलगांव) के साथ  दिनांक 26 एवं 27 फरवरी 2022 को कहलगांव स्टेशन के विद्युत  उत्पादन एवं प्रगति का निरीक्षण कर जायजा लिया।

सीतल कुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I)  ने परियोजना के यूसीबी, टीजी, स्विच यार्ड कंट्रोल रूम, ऐश- डाइक  एवं सौर परियोजना का गहन निरीक्षण के उपरांत चाणक्य सभागार कक्ष में 325वीं ओ आर टी (ORT) बैठक में एनटीपीसी के उच्चाधिकारियों को संबोधित करते हुए, विद्युत उत्पादन एवं अन्य गतिविधियों के प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए और अधिक उत्तरोतर सुधार लाने का  दिशा  निर्देश  दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने 325 वीं ओआरटी सौवेनीर का अनावरण किया। 

 सीतल कुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I)ने  कहा कि कहलगांव परियोजना लगातार सर्वश्रेष्ठ पीएलएफ पर विद्युत उत्पादन  कर रही है  जो हमसबों के लिए गर्व का विषय है । हमारी कंपनी  कोल के साथ साथ  अन्य अक्षय उर्जा  जैसे  सोलर, विंड, हाइड्रो स्रोतों  के द्वारा विद्युत उत्पादन करने के प्रति कार्यरत है । उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण एवं गुणवत्ता का होना चाहिए। उन्होंने बिजली के बढ़ते दरों पर कहा कि हमें और अधिक उन्नत तरीके का उपयोग कर बिजली दरों में कमी लानी होगी, जिससे कि  बिजली के मांग को उचित मूल्य पर प्रदान किया जा सके। उन्होनं कर्मियों से  कंपनी के लिए उत्कृषत सेवा योगदान देने की अपील की, वहीं उन्होंने कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का भी सलाह दी।

मुख्य महाप्रबंधक (कहलगांव) अरिंदम सिन्हाने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि हमारे क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I) का कहलगांव परियोजना में आगमन हुआ है हम आपको विश्वाश दिलाते है कि आपके मार्गदशन में  कहलगांव परियोजना अपने बेहतर को बनाए रखेंगे ।

325वीं ओ आर टी बैठक में  पी आर बंद्योपाध्याय, महाप्रबंधक (ओ एंड एम्), जगन्नाथ साहू, महाप्रबंधक (परिचालन सेवाएं),  सतीश एस., महाप्रबंधक (सुरक्षा), नीरज कपूर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं),  बी राजेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन),  एन पी शहर, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री एस के साहा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री राजेश गुप्ता, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन),  विवेक झा, महाप्रबंधक (सतर्कता),  पी के महापात्रा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

Suggested News