बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

निबंधन विभाग ने 206 डाटा ऑपरेटर का किया ट्रांसफर, एक दिन में ही कटिहार में हुई 35 लाख राजस्व की क्षति

निबंधन विभाग ने 206 डाटा ऑपरेटर का किया ट्रांसफर, एक दिन में ही कटिहार में हुई 35 लाख राजस्व की क्षति

KATIHAR : बिहार सरकार के निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के एक मौखिक आदेश को तामील करवाने को लेकर आज कटिहार के रजिस्ट्री विभाग का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। जिससे एक दिन में ही 35 से 40 लाख राजस्व के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दरअसल निबंधन विभाग के सचिव के.के पाठक के मौखिक आदेश के तहत पूरे बिहार के 602 जबकि कटिहार के 18 निबंधन विभाग से जुड़े डाटा ऑपरेटर को स्थानांतरित किया जा रहा है। 

जबकि डाटा ऑपरेटर इस आदेश को लिखित रूप से मांग रहे हैं, जो पूरा नहीं हो पाने के कारण आज कटिहार के रजिस्ट्री विभाग के कार्य पूरी तरह ठप रहा है। जिससे राजस्व के नुकसान के साथ-साथ लोगों को भी भारी परेशानी हुई। डाटा ऑपरेटरों का कहना है की अचानक उनका तबादला कर दिया गया है। इसके लिए उन्हें न कोई लिखित आदेश और न ही पत्र मिला है। उन्होंने कहा की मौखिक आदेश पर वे कहाँ सेवा दे सकते हैं। 

हालाँकि विभाग की तरफ से बताया जा रहा है की एजेंसी के माध्यम से इनकी सेवा ली जा रही है। जहाँ विभाग चाहे इनकी सेवा ले सकता है। हालाँकि महिला डाटा ऑपरेटर ने कहा की इतने कम पैसे बाहर रहना काफी मुश्किल काम है। 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News