बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी से की मुलाकात, शेल्टर होम गैंगरेप मामले में पुलिस से जवाब मांगने आई हैं बिहार

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी से की मुलाकात, शेल्टर होम गैंगरेप मामले में पुलिस से जवाब मांगने आई हैं बिहार

PATNA: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (NCW Chairman Rekha Sharma) ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Dgp Gupteshwar pandey) से मुलाकात की है। सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में रेखा शर्मा की बैठक डीजीपी के साथ हुई है। रेखा शर्मा के साथ बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी देवी भी बैठक में मौजूद थी।

बता दें कि पहली बार आयोग की अध्यक्ष बिहार आईं हैं। बिहार में शेल्टर होम और लगातार हो रही गैंगरेप की घटनाओं पर पुलिस से जवाब मांगने आई हैं।  रेखा शर्मा ने गुरुवार की देर शाम पटना एयरपोर्ट पर कहा कि बिहार की पुलिस कभी जवाब नहीं देती है। इस बार मैं डीजीपी से मिलकर जवाब लेकर ही जाउंगी। 

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मामले में सुप्रीम कोर्ट भी कई बार बिहार सरकार को कड़ी फटकार लगा चुका है। अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा सीएम नीतीश से मिलना चाहती हैं लेकिन उनके पास समय नहीं है। रेखा शर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश से मिलने की कोशिश जारी रहेगी।


Suggested News