बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉकडाउन में भी ऑनलाइन चाभी से खोली जा रही है रिश्ते की कुंडी, दो सगी बहनों ने किया ऑनलाइन निकाह

लॉकडाउन में भी ऑनलाइन चाभी से खोली जा रही है रिश्ते की कुंडी, दो सगी बहनों ने किया ऑनलाइन निकाह

Begusarai: जहां दुनिया भर में  कोरोना वायरस को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ लोगों ने इस भयावह बीमारी से बचने के लिए ऑनलाइन ही सारा कुछ करना शुरू कर दिया  है. लोग मजाक करते थे कि देखना कुछ दिन बाद शादी भी ऑनलाइन होगी लकिन आज ये बात हकीकत बन गई.

एक ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय में जिले के बलिया नगर पंचायत के उपर टोला  में देखने को मिला है. जहां दो सगी बहनों की ऑनलाइन शादी जिले में एक चर्चा का विषय बन गई है.

जानकारी के मुताबिक मो. वली अहमद उर्फ छोटे कुरैशी की दो बेटी नगमा प्रवीण और राहत प्रवीण की पहले से मुकर्रर एक ही तारीख 25 मार्च को बारात आनी थी, लेकिन बिहार में जारी लॉकडॉउन के बीच इन दो सगे बहनों की बारात रुक गई. जिसके बाद लड़की के पिता मो.वली अहमद उर्फ छोटे ने अपनी दो बेटियों की शादी ऑनलाइन कराने का फैसला लिया. 

एक बेटी नगमा प्रवीण की शादी नालंदा जिले के उगवान में वहीं दूसरी बेटी की शादी गया जिले के जगदीशपुर में ऑनलाइन शादी हुई. 



Suggested News