बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रिलायंस JIO ने भारत की पहली वोल्टी इंटरनेशनल रोमिंग लॉन्च की

रिलायंस JIO ने भारत की पहली वोल्टी इंटरनेशनल रोमिंग लॉन्च की


 N4N  DESK:
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो)ने आज भारत और जापान के बीच वोल्टी आधारित इनबाउंड इंटरनेशनल रोमिंग सर्विसेज लॉन्च करने की घोषणा की. इस जियो भारत में वोल्टी आधारित इंटरनेशनल रोमिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत का पहला 4 जी मोबाइल ऑपरेटर बन गया है जिससे इंटरनेशनल रोमर्स एचडी वॉयस और एलटीई हाई स्पीड डेटा का आनंद ले सकेंगे.

जापान स्थित केडीडीआई कॉर्पोरेशन जियो की वोल्टी कॉलिंग और एलटीई डेटा इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस का लाभ उठाने वाला पहला इंटरनेशनल मोबाइल सेवा प्रदाता है जो इंटरनेशनल यात्रियों को जियो के ऑल-आईपी, 4 जी-एक्सक्लूसिव नेटवर्क पर हाई स्पीड डेटा और वॉयस सेवाओं तक एक्सेस प्रदान करता है.

इस मौके पर मार्क यार्कोस्की, रिलायंस जियो ने कहा कि "रिलायंस जियो भारत के सभी लोगों और भारत आने वाले लोगों को सर्वश्रेष्ठ डेटा और वॉयस अनुभव देने पर केंद्रित है। हम भारत के पहले इंटरनेशनल वोल्टी और एचडी रोमिंग यूजर्स के रूप में जियो में केडीडीआई ग्राहकों का स्वागत करते हैं।"


Suggested News