बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सामाजिक विकास में SC/ST ने मारी बाजी, मुसलमानों की हालत और बिगड़ी

सामाजिक विकास में SC/ST ने मारी बाजी, मुसलमानों की हालत और बिगड़ी

न्यूज4नेशन- एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में मुसलमानों की हालत पहले से भी ज्यादा बदतर हो गई है। इंटरजेनरेशनल मोबिलिटी इंडेक्स के रिपोर्ट के मुताबिक अगड़ी जातियां और पिछड़े वर्ग की हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में एससी-एसटी वर्ग की हालत में सुधार देखने को मिला है। इस रिपोर्ट को वर्ल्ड बैंक के सैम एशर, डार्टमाउथ कॉलेज के पॉल नोवोसेड और मेसाच्युसेट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चार्ली राफकिन ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने से पहले 5600 ग्रामीण और उप-जिलों के साथ ही 2300 शहरों और कस्बों में सर्वे किया गया है। जिसके आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है.

मौजूदा वक्त में जनसांख्यिकीय विभाजन, आकार, समाज और राजनैतिक तौर पर भारत की आकांक्षाएं उड़ान पर हैं। ऐसे समय में आयी एक रिपोर्ट देश की सरकारों की आंख खोलने के लिए काफी है। इस रिपोर्ट में जो एक अहम बात निकलकर सामने आयी है कि वो ये है कि विकास में भौगोलिक स्थिति का काफी अहम रोल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी इलाकों में ग्रामीण इलाकों के मुकाबले ज्यादा गतिशीलता देखी गई है। उदाहरण के तौर पर शहरी इलाकों और ग्रामीण इलाकों में अगली जातियों के हिंदू और एससी एसटी में पीढ़ी दर पीढ़ी आयी गतिशीलता समान है। वहीं मुस्लिमों में शिक्षा के स्तर पर काफी बुरे हालात हैं।

Suggested News