बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने के मामले में रिपोर्ट तलब

नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने के मामले में रिपोर्ट तलब

PATNA : नियोजित शिक्षक के पिछले तीन महीने से वेतन भुगतान नही होने के मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया है और वेतन भुगतान से सम्बंधित अद्द्यतन रिपोर्ट भी विभाग के वेसाइट पर देने को कहा है। 

वेतन भुगतान के बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक का कहना है कि नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षो के वेतन भुगतान की राशि पहले ही जिलों को उपलब्ध करा दी गयी है। उसके वाबजूद वेतन भुगतान नहीं हुआ है। परिणामस्वरूप शिक्षा विभाग के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों से वेतन भुगतान पर अद्द्यतन रिपोर्ट वेबसाइट पर  देने को कहा गया है।

शिक्षक संघ ने जताया है रोष

पिछले तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किये जाने के मामले पर शिक्षक संघ ने अपना रोष जताया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडे ने कहा कि ईद जैसे पर्व पर भी सरकार ने शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया। 

जबकि कैबिनेट मीटिंग के बाद यह निर्देश दिया गया था कि शिक्षकों का बकाया वेतन ईद से पहले उपलब्ध कराया जाय। ईद के बाद भी बकाया वेतन नहीं दिया गया है। संघ ने इसके लिये दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Suggested News