बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपी विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने मारी एंट्री, बसपा के गढ़ में लग सकती है सेंध

यूपी विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने मारी एंट्री, बसपा के गढ़ में लग सकती है सेंध

UP DESK : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने आज धमाकेदार एंट्री कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय दवे ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव में दावेदारी पेश करेगी। 

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिलहाल पार्टी अभी किसी से गठबंधन नहीं कर रही है। लेकिन हो सकता है कि पार्टी आने वाले दिनों में किसी पार्टी से गठबंधन कर ले। अगर गठबंधन नहीं होता है तो पार्टी पूरी 403 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। 

ऐसा माना जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के आने से बसपा को काफी नुकसान हो सकता है। क्योंकि ये पार्टी कहीं ना कहीं बसपा का वोट बैंक खतरे में डाल सकती है। क्योंकि पूर्वांचल के कई लोगों ने बसपा का दामन छोड़ रिपब्लिकन पार्टी का दामन थाम लिया है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में पार्टी क्या रणनीति अपनाती है।

लखनऊ से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट 

Suggested News