बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंत्री जी! बिहार में बीडीओ साहेबों का धंधा जगजाहिर है...अपनी सरकार में चिंता किस बात की... किसी दिन धर दबोचिये और धो डालिये बीडिअऊआ को

मंत्री जी! बिहार में बीडीओ साहेबों का धंधा जगजाहिर है...अपनी सरकार में चिंता किस बात की... किसी दिन धर दबोचिये और धो डालिये बीडिअऊआ को

PATNA : महागठबंधन की सरकार कभी कभी ऐसी बातें कह रहे हैं कि जो कि न सिर्फ विवाद बल्कि सरकार के काम पर सवाल उठाने लगते हैं। चार दिन पहले सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता में अपने साथ सहयोगी को सबके सामने गाली देने लगे, हालांकि उनकी मंशा गलत नहीं थी, लेकिन इसे कारण वह लोगों के आलोचना के शिकार हो गए। अब इसमें बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री जमा खां भी शामिल हो गए हैं। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने जमा खां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें मंत्री जी अपने सहयोगियों से मिल रहे हैं, उनकी बातें सुन रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति उनसे बीडीओ के काम को लेकर शिकायत करता है, जिस पर माननीय मंत्री जी यह कहते हैं बीडीओउवा के जाके मारें का... जिस पर एक व्यक्ति कहता है कि हम जा रहे हैं बीडीओउवा के मारे...। 

जमा खां के इस वीडियो को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने चटखारे लेते हुए कहा कि अपनी सरकार में चिंता किस बात की। किसी दिन धर दबोचिये और धो डालिये बीडिअऊआ को!!! निखिल आनंद ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि 'भले हंसी मजाक हो लेकिन अंदर की बात इसी बहाने खुलकर आती है मंत्री जी! बिहार में बीडीओ साहेबों का धंधा जगजाहिर है। अभी तक के ग्रामीण विकास मंत्री जी ने बीडीओगिरी की परंपरा का बखूबी निर्वहन करवाया है!!अपनी सरकार में चिंता किस बात की। किसी दिन धर दबोचिये और धो डालिये बीडिअऊआ को!!!'

दरअसल, बीडीओ में जमा खां से एक व्यक्ति कहता है कि अतिक्रमण में 1288 का प्लॉट है, उसके कारण कम से कम 100 से ज्यादा घर ढहने से जा रहा है। जिस पर बीडीओ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

कैमूर इलाके का है वीडियो

पोस्ट वीडियो कहां का है, यह स्पष्ट नही है, लेकिन लोगों से मिलते हुए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है. वह आम तौर यूपी में बोली जाती है। जमां खां कैमूर जिले से आते हैं, जो कि यूपी से जुड़ा है और यहां यूपी की भाषा बोलना सामान्य है, ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कैमूर में उनके विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हो सकता है। 



Suggested News