बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कक्षा 9-10 के शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित, 98 फीसदी टीचरों के राज्यकर्मी बनने का रास्ता हुआ साफ

कक्षा 9-10 के शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित, 98 फीसदी टीचरों के राज्यकर्मी बनने का रास्ता हुआ साफ

PATNA : बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास बन गया है। जहां एक तरफ हाई कोर्ट ने इनकी नौकरी खत्म होने का डर खत्म कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ देर शाम बीएसईबी द्वारा कक्षा 9-10 के नियोजित शिक्षकों के लिए पहले चरण के सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में  20,842 शिक्षक सम्मिलित हुए थे। जिसमें 98 फीसदी शिक्षक सफल हुए हैं।

इस परीक्षा में जिन विषयों के शिक्षकों ने परीक्षा दी थी, उनमें अंग्रेजी विषय में 1,128 शिक्षक, हिन्दी विषय में 1,445 शिक्षक, गणित विषय में 2,982, विज्ञान विषय में 2,786 शिक्षक, संस्कृत विषय में 1,237 शिक्षक, सामाजिक विज्ञान विषय में 5,987 शिक्षक, उर्दू विषय में 600 शिक्षक, शारीरिक शिक्षा में 1,332 शिक्षक, बांग्ला विषय में 2 शिक्षक, नृत्य में 21 शिक्षक, अर्थशास्त्र विषय में 443 शिक्षक, ललित कला विषय में 168 शिक्षक, गृह विज्ञान विषय में 69 शिक्षक, लाईब्रेरियन में 1,438 शिक्षक, मैथिली विषय में 126 शिक्षक, संगीत विषय में 1,071 शिक्षक एवं पर्सियन विषय में 07 शिक्षक थे।4. सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के कक्षा 9-10 में सम्मिलित कुल 20,842 शिक्षकों में से 20,354 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनके उत्तीर्णता का प्रतिशत 98.00% है। 

इस परीक्षा में विषयवार सम्मिलित एवं उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या निम्नवत् है-


Suggested News