बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार एक्साइज सब इंस्पेक्टर पीटी परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

बिहार एक्साइज सब इंस्पेक्टर पीटी परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

PATNA : बिहार पुलिस सब-ओर्डिनेट सर्विस कमिशन (BPSSC) ने excise sub inspector के पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।  इस परीक्षा में 53130 कैंडीडेट्स ने क्वालीफाई किया है। 

इस बार पुरुष कैंडीडेट्स के लिए कट-ऑफ 68.2% और फीमेल कैंडीडेट्स के लिए कट-ऑफ 51.9% रहा है। कमीशन ने रिजल्ट और मेरिट लिस्ट को अपने ऑफिशियल बेवसाइट पर भी लोड कर दिया है। 

कैंडीडेटस बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

बता दें कि BPSSC की ओर से कुल  Excise SI के 126 वैकेंसी निकाले थे। BPSSC ने Excise SI recruitment preliminary exam 9 जून को कराया था। इसके लिए कुल 86595 कैंडीडेट्स ने अप्लाई किया था, जिसमें से सिर्फ 54192 कैंडीडेट्स उपस्थित हुए थे। उपस्थित हुए कैंडीडेट्स में से 1062 एग्जाम को क्वालीफाई नहीं कर पाए। कमीशन ने 53130 कैंडीडेट्स का रिजल्ट जारी किया है।
 कैंडीडेट्स का सेलेक्शन तीन चरणों के आधार पर होना है। पीटी, मेन एग्जाम और फिजिकल एग्जाम (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट & फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट).
 
 पीटी क्वालीफाई करने वाले कैंडीडेटस को अब मेन और उसके बाद फिजिकल एग्जाम से गुजरना होगा। 

Suggested News