बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में कोविड को लेकर गठित कोषांगों के कार्यो की हुई समीक्षा, डीएम ने दिए कई निर्देश

गया में कोविड को लेकर गठित कोषांगों के कार्यो की हुई समीक्षा, डीएम ने दिए कई निर्देश

GAYA : गया के डीएम अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में आज कोविड 19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी. क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 272 संदिग्ध मामले आए हैं, 239 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के, 31 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के एवं 02 मामले पृथक केंद्र, बोधगया के हैं. कुल 256 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 30 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 226 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं. गया के पहले वाले सभी 06 मामले में रिकवरी किया जा चुका है. 02 मामले प्रवासी मजदूर के आये हैं, जो पृथक केंद्र बोधगया में हैं.  

कैमूर के सभी 09, औरंगाबाद के सभी 02, गया के 08 में 063, जहानाबाद के 05 में 01, नवादा के 01 एवं रोहतास के सभी 05 कुल 24 पॉजिटिव मामले में रिकवरी किया जा चुका है और उनकी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त चुके हैं. अब केवल जहानाबाद के 04 एवं गया के 02, कुल 06 पॉजिटिव एवं 16 संदिग्ध इलाजरत हैं. 

सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी सह निदेशक, डी०आर०डी०ए० संतोष कुमार ने बताया कि जरूरतमंद, निर्धन व बेसहारा लोगों के सहायतार्थ बीटीएम से बोधगया द्वारा 300 खाद्यान्न पैकेट एवं कग्यूप्पा इंटरनेशनल मोहगलम ट्रस्ट द्वारा 459 खाद्यान्न पैकेट, पूर्व के शेष 849 खाद्यान्न पैकेट, कुल 1608 पैकेट का वितरण कल करवाया जाएगा. 

आज जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा गेवाल बिगहा क्षेत्र में 240 पैकेट, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा द्वारा मानपुर क्षेत्र में 250 पैकेट एवं कनीय अभियंता द्वारा इस्लामगंज में 150 पैकेट कुल 640 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया. अबतक कुल 30,009 खाद्यान्न पैकेट का वितरण किया जा चुका है. 

ज़िलाधिकारी ने कहा कि ये जो कुछ क्वारंटाइन केंद्र से अव्यवस्था की शिकायतें प्राप्त होती है, इसका मुख्य कारण है कि संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने अपने प्रखंड के क्वारंटाइन केंद्र का नियमित निरीक्षण नहीं करते हैं. ज़िलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं क्वारंटाइन केंद्र से संबंधित पदाधिकारी को लगातार अच्छे तरीके से निरीक्षण करने के निदेश दिए. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. 

बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, गया सावन कुमार, सहायक समाहर्ता, के०एम० अशोक, परिक्ष्यमान पदाधिकारी  सौरभ सुमन यादव, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता, मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, एएनएमएमसीएच के प्राचार्य एवं अधीक्षक सिविल सर्जन गया ब्रजेश कुमार सिंह एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News