बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आरएफएस के सिन्धु एनआईडी की लिखित परीक्षा में अव्वल, जिद- जुनून और जोश के बल पर गुरु राज सर ने फिर रचा इतिहास

आरएफएस के सिन्धु एनआईडी की लिखित परीक्षा में अव्वल,  जिद- जुनून और जोश के बल पर गुरु राज सर ने फिर रचा इतिहास

PATNA :  कहते हैं कि जब इंसान सही मकसद के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ता है तो तमाम बाधाओं के बावजूद विजय को प्राप्त करता है। बिहार की राजधानी पटना में इस आधुनिक युग में एक गुरुकुल चलाने वाले तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं में बिहार के छात्रों को बिना स्वार्थ के सफलता दिलाने वाले राज सर ने फिर एक बार यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम के साथ अगर आप अपनी मंजिल की तरफ बढ़े तो सफलता जरूर मिलती है। आरएफएस के सिन्धु ने एनआईडी  की लिखित परीक्षा में सफलता पायी है।

 अंतिम रूप से बिहार एनआईडी तक बनाने वाले बिहार के अनोखे शिक्षक का लोहा आज पूरे देश के शिक्षाविद मान रहे हैं। गरीब असहाय लाचार छात्रों के लिए यह संस्थान आशा की किरण है। पटना के बोरिंग रोड सुमती प्लेस  के नेतृत्व में इस संस्थान में छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं के चयन में अंतिम रूप में सफल बनाने तक तैयारी आरएफएस करवाता है।

बता दें कि कोचिंग की शुरुआत 2000 को हुई थी, जाहिर सी बात है कि आज आरएफएस   से जुड़े बिहार के श्रेष्ठ शिक्षकों का योगदान भी अहम रहा है।

Suggested News