बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इस धर्म विशेष समुदाय संगठन को मिली धमकी, मैसेज कर लिखा - दिल्ली के रिंकू शर्मा जैसा होगा तुम लोगों को अंजाम

इस धर्म विशेष समुदाय संगठन को मिली धमकी, मैसेज  कर लिखा - दिल्ली के रिंकू शर्मा जैसा होगा तुम लोगों को अंजाम

KATIAHAR. बंगाल चुनाव से पहले बिहार के सीमांचल इलाका हॉट होने लगा है, इसके मद्देनजर प्रशासन पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है और अब प्रतिबंधित संगठनों द्वारा हिंदूवादी संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं को धमकाने और धमकी भरे मैसेज भेजने को लेकर पुलिस और सजग हो गई है, वहीं हिंदूवादी संगठन के लोग सीमांचल में जन कल्याण के लिए कार्य करना बेहद चुनौतीपूर्ण बता रहे हैं।

नगर थाना कटिहार में युवकों को यह टोली एक खास हिंदूवादी संगठन के है, इन लोगों ने आपत्तिजनक मैसेज पर नगर थाना कटिहार में शिकायत दर्ज करवाया है, मोबाइल में ग्रुप मैसेज के सहारे भेजे गए इस मैसेज में कुछ अपशब्द के साथ बजरंग दल के कटिहार के साथ-साथ सीमांचल के और दो जिला के संयोजक पवन पोद्दार को जल्द ही दिल्ली के रिंकू शर्मा जैसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है जिसे लेकर उन्होंने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करा दिया है हालांकि इस मैसेज में एक संगठन  का भी नाम है , उधर इस मैसेज के बाद हिन्दू संगठन से जुड़े के लोगों का कहना है कि वे लोग लगातार पूरे देश और राज्य के साथ-साथ सीमांचल इलाके में लोगों के लिए सेवा और जनकल्याण से जुड़े कार्य चला रहे हैं जो कुछ प्रतिबंधित संगठनों के नज़र में खटक रहा है शायद इसी को लेकर इस तरह के मैसेज भरे धमकी देकर उन लोगों को डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है मगर वे लोग लगातार अपना सेवा भावना के साथ लोगों के सेवा में तत्पर रहने की बात कह रहे हैं।

उधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पूरे मामले पर पुष्टि करते हुए कहां है कि पवन पोद्दार द्वारा अज्ञात लोगों पर मोबाइल से आपत्तिजनक मैसेज भेजने के प्रमाण के आधार पर नगर थाना में लिखित मामला दर्ज कराया गया है, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया है और जल्दी तकनीकी एक्सपर्ट के सहारे इस मामले पर और भी बेहतर तरीके से जांच करेंगे।

मोबाइल से मैसेज भेज कर धमकाने के प्रयास से जुड़े पूरा मामला तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा लेकिन इन दिनों खासकर बंगाल चुनाव से पहले सीमांचल इलाका काफी हॉट है, जिसे देखते हुए इंटेलिजेंस भी अलर्ट जारी कर चुका है, इसलिए पुलिस किसी भी मामले को हल्के में लेने के लिए तैयार नहीं है।

Suggested News