बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फीफा वर्ल्ड कप में भारत के ऋषि तेज ने रचा इतिहास

फीफा वर्ल्ड कप में भारत के ऋषि तेज ने रचा इतिहास



रूस: फीफा वर्ल्ड कप में भारत के रहने वाले ऋषि तेज ने इतिहास रचा है. ऋषि तेज फीफा वर्ल्ड कप में बॉल बॉय बनने वाले पहले भारतीय बने हैं. बेल्जियम और पनामा के बीच हो रहे फुटबॉल मैच के दौरान बॉल बॉय बन मैच के पहले बॉल को फील्ड पर ले जाने पहले भारतीय बने हैं. इस मैच में बेल्जियम ने 3-0 से जीत दर्ज की. 

RISHI-BECAME-THE-FIRST-INDIAN-TO-BECOME-A-BALL-BOY-IN-THE-FIFA-WORLD-CUP2.jpg

यहाँ बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप में ऋषि तेज के अलावे भारत के नथैनिया को बॉल बॉय के तौर पर चुना गया है. नथैनिया ने यह मुकाम 50 लड़कों को मात देकर हासिल किया है. नथैनिया 22 जून को ब्राजील और कोस्टारिका के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान सबसे पहले बॉल को फील्ड पर ले जाएंगी. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला होंगी. 

वहीं बॉल बॉय बन मैच के पहले बॉल को फील्ड पर ले जाने वाले ऋषि तेज ने मीडिया को बताया कि ' आप ये जान नहीं सकते हैं कि मैं कितना उत्साहित हूं. यह ऐसा है कि जैसे मैं अभी भी सपना देख रहा हूं. मैं रूस में हर एक लम्हें को जीना चाहता हूं. मैच के दौरान मैं सिर्फ उसे एन्जॉय नहीं करना चाहता, बल्कि यह भी जानना चाहता हूं कि वो कैसे खेल रहे हैं.'

Suggested News