बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी की महिला ब्रिगेड हो गई तैयार, रितु जायसवाल और लवली आनंद के बेटे को मिला टिकट

तेजस्वी की महिला ब्रिगेड हो गई तैयार, रितु जायसवाल और लवली आनंद के बेटे को मिला टिकट

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जीत पक्की करने के लिए तेजस्वी यादव ने युवाओं पर भरोसा किया है. तेजस्वी यादव लगातार युवाओं पर भरोसा करके उन्हें चुनावी मैदान में उतार रहे हैं.

रितु जयसवाल अब तेजस्वी के साथ
जेडीयू से बगावत कर बाहर निकलने वाली चर्चित मुखिया अब तेजस्वी के साथ हैं. तेजस्वी यादव ने रितु जायसवाल को राजद का उम्मीदवार बनाया है.रितु जायसवाल परिहार सीट से आरजेडी की कैंडिडेट होंगी और बताया जाता है कि रितु ने अपने सिंबल भी ले लिया है.अब रितु जायसवाल विधानसभा के चुनावी मैदान में तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए उतरेंगी.

लवली आनंद के बेटे को भी टिक
हाल में जदयू से मोह भंग होने के बाद तेजस्वी के खेमे में आने वाली लवली आनंद के बेटे को भी राजद ने उम्मीदवार बनाया है. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद हाल ही में अपने बेटे के साथ तेजस्वी से मिली थीं और उसके बाद राजद को ज्वाइन कर लिया था. अब तेजस्वी ने आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को भी शिवहर से उम्मीदवार बनाया है. अब देखना है कि तेजस्वी यादव की ये महिला ब्रिगेड और यूथ पॉलिटिक्स तेजस्वी को सत्ता तक पहुंचाने में कितनी कारगर साबित होती है.

Suggested News