बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RJD 25th BIRTHDAY : जदयू ने 25 तस्वीरों के जरीए दिखाई लालू के राज की सच्चाई, जगंलराज से लेकर नरसंहार, घोटालों के लिए बताया जिम्मेदार

RJD 25th BIRTHDAY : जदयू ने 25 तस्वीरों के जरीए दिखाई लालू के राज की सच्चाई, जगंलराज से लेकर नरसंहार, घोटालों के लिए बताया जिम्मेदार

PATNA : एक तरफ राजद अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है। जिसको लेकर कई तरह कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन सबके बीच जदयू की तरफ से राजद के 25 साल पूरे होने पर 25 तस्वीरों के जरिए 25 सवाल पूछे हैं, जो लालू शासन के दौरान बिहार के लोगों को उठानी पड़ी है। पार्टी प्रवक्ता व एमएलसी नीरज कुमार ने 25 कैरिकेचर पोस्टर के जरिए  लालू राबड़ी के शासनकाल के दौरान बिहार की चर्चित घटनाओं/समस्याओं का जिक्र किया है. 

इस दौरान उन्होंने रजत जयंती पर लालूवाद को एक विचारधारा कहे जाने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि आज तेजस्वी यादव को इस बात का उद्भेदन करना चाहिए क्यों राजद की स्थापना की गई और इसका उद्देश्य क्या था। नीरज कुमार ने कहा कि सच तो यह है कि लालू प्रसाद के भ्रष्टाचार में संलिप्तता उजागर होने के बाद सत्ता पर काबिज रहने के लिए परिवारवाद को राजनैतिक संस्थागत रूप दिया गया। उनका यह भी कहना है कि जिस प्रकार से यह पहले मुख्यमंत्री हैं जो कई बार जेल गए हैं हां साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि जिस प्रकार से उनके शासनकाल में लोग अपने आप को त्राहिमाम करते थे आज नीतीश कुमार के शासनकाल से कहीं ना कहीं उन्हें आराम मिला है 


पहला अध्यक्ष जिन पर कई आरोप

नीरज कुमार ने कहा कि आजाद भारत के बाद राजद पहली ऐसी पार्टी है जिनके राष्ट्रीय अध्यक्ष 04 मामलों में सजाएफ्ता है और सातवीं बार जेल से लौटे हैं। साथ ही इन पर कई मामले विचाराधीन हैं। 

लालूवाद से जुड़े 25 प्रश्नों का मांगा जवाब

जदयू ने राजद की स्थापना दिवस पर लालूवाद से जुड़ी बड़ी घटनाओं को लेकर 25 सवाल पूछे हैं। जिनका जवाब राजद के नेताओं से मांगा है। इन 25 सवालों में बिहार में नरसंहार, जंगलराज, अपहरण उद्योग, घोटाले सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं।


Suggested News