बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चमकी बुखार पर घिरी सरकारः राजद ने कहा-नौनिहाल काल के गाल में समा रहे और अराजक सरकार को आवाम की फिक्र नहीं....

चमकी बुखार पर घिरी सरकारः राजद ने कहा-नौनिहाल काल के गाल में समा रहे और अराजक सरकार को आवाम की फिक्र नहीं....

पटनाः बिहार के मुजफ्फऱपुर में चमकी बुखार से अबतक 60 से अधिक बच्चों की मौत गयी है।हर बार इस मौसम में चमकी बुखार से होने वाली बच्चों की मौत रोकने में विफल रही सरकार पर विपक्षी नेताओं ने एक साथ हमला बोला है। राजद और आरएलएसपी ने एक साथ बिहार सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पर हमला बोला है।

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने बिहार सरकार पर तंज कसा है।मनोज झा ने कहा है कि 

बिहार के मुजफ्फरपुर में सत्तर से ज़्यादा नौनिहाल काल के गाल में समा चुके हैं।सरकार और इसकी मशीनरी एक्सपोज्ड हो चुकी है।लेकिन अगर संवेदनहीनता और अराजक अकर्मण्यता के बाद भी चुनाव जीतने का फार्मूला हासिल हो तो फिर आम अवाम की फिक्र क्या करना।जय हिंद....

वहीं आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पर निशाना साधा है।माधव आनंद ने कहा है कि बिहार, स्वास्थ्य विभाग और बक्सर सबके साथ मजाक कर रहे स्वास्थ्य राज्यमंत्री @ashwiniKchoubey जी! श्रीमान को न मरते हुए बच्चों से मतलब है न बक्सर से। ये तो अभिनन्दन और स्वागत कराने में मस्त हैं।

आपको बता दें कि बिहार में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यानिएईएस का कहरलगातार जारी है। मुजफ्फरपुर में अबतक तक कुल 62 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं
 5 नए बीमार बच्चों को  SKMCH में भर्ती करवाया गया है
 
 स्वास्थ्य मंत्री ने माना 57 बच्चों की हुई मौत
 
 वहीं शुक्रवार की सुबह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे हालात का जायजा लेनेमुजफ्फरपुर पहुंचे थे. उन्होंने स्वीकार किया कि AES से अबतक 57 बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि SKMCH में 47 और केजरीवाल अस्पताल में 10 बच्चों की मौत हुई है

Suggested News