बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद ने बिहार सरकार से की मांग, नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय ‌बंद हो,संकटकाल में शिक्षकों की हड़ताल समाप्त करा वेतन का हो भुगतान

राजद ने बिहार सरकार से की मांग, नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय ‌बंद हो,संकटकाल में शिक्षकों की हड़ताल समाप्त करा वेतन का हो भुगतान

PATNA:  बिहार में नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हीं हड़ताल पर हैं।नियोजित शिक्षक संघ समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत्त है।शिक्षक संघों की मांग को बिहार सरकार ने खारिज कर दिया है।

इधर हड़ताल की अवधी लंबी होने और इस बीच कोरोना महामारी फैलने के बाद भी सरकार द्वारा हड़ताल खत्म कराने को लेकर पहल नहीं किए जाने पर विपक्षी सदस्यों ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं।

राजद ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार को दमनात्मक रवैया छोड़कर शिक्षकों की मांग पर विचार करना चाहिए और हड़ताल खत्म करना चाहिए।भुखमरी के शिकार शिक्षकों पर मानवीय संवेदना के तहत अविलंब वेतन भुगतान करना चाहिए।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा की ये शर्मनाक स्थिति है कि राज्य के 42 शिक्षकों की मानसिक पीड़ा और पैसे के अभाव में उचित इलाज नहीं करा पाने ‌की वजह से मौत हो गई। राजद ने मुख्यमंत्री से अपील ‌किया है कि शिक्षकों की हड़ताल समाप्त कराने और वेतन भुगतान पर संवेदनशील हो.

Suggested News