बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद जिलाध्यक्षों का कल होगा एलान, इन अध्यक्षों की जा सकती है कुर्सी

राजद जिलाध्यक्षों का कल होगा एलान, इन अध्यक्षों की जा सकती है कुर्सी

Patna: राष्ट्रीय जनता दल 5 फरवरी को अपने सभी जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान करेगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि 5 तारीख को हर हाल में जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. इसको लेकर पार्टी के भीतर मंथन अंतिम दौर में है.


बताया जाता है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सूची पर मुहर लगा दी है और कल सभी जिला अध्यक्षों की सूची घोषित कर दी जाएगी. इस बार लंबे समय से जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाए नेताओं की दावेदारी खत्म करने की तैयारी है. अब सिर्फ उसका एलान ही बाकी रह गया है. बताया जाता है कि राजद जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर दो बार या उससे अधिक समय से कब्जा जमाए जिला अध्यक्षों की छुट्टी हो सकती है. 

इसमें करीब 2 दर्जन संगठन जिलों के जिला अध्यक्ष आ रहे हैं. लिहाजा उनकी कुर्सी जानी तय मानी जा रही है. बता दे कि बिहार में राजद के 50 संगठन जिला हैं जिसमें करीब 24 ऐसे जिलाध्यक्ष हैं जो कम से कम 2 बार से जिला अध्यक्ष बन रहे हैं. पार्टी सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इनकी कुर्सी जानी तय है. 

इनकी जा सकती है कुर्सी
पटना महानगर महताब आलम, पूर्वी चंपारण सुरेश यादव, गोपालगंज रियाज उल हक, शिवहर सुमित कुमार, मधुबनी राम बहादुर यादव, किशनगंज इंतिखाब आलम, नालंदा मोहम्मद तारिक हुमायूं, कैमूर मोहम्मद अजीमुद्दीन अंसारी,  औरंगाबाद कौलेश्वरी यादव, मुजफ्फरपुर महानगर वसीम अहमद मुन्ना, समस्तीपुर विनोद यादव, बेगूसराय अशोक यादव, भोजपुर हरिनारायण सिंह, जहानाबाद मुजफ्फर हुसैन राही, अरवल रामाशीष यादव, वैशाली पंछी लाल राय और पटना के जिला अध्यक्ष देव मुनि सिंह यादव की कुर्सी भी खतरे में है.

Suggested News