बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाजपा के फुल पेज वाले विज्ञापन पर राजद का तंज, कहा- बिहार के लिए सीएम चुनना है, पीएम नहीं

भाजपा के फुल पेज वाले विज्ञापन पर राजद का तंज, कहा- बिहार के लिए सीएम चुनना है, पीएम नहीं

पटना... बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर भाजपा के फुल पेज का विज्ञापन राजनीतिक गलियारों और चैक चैराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल भाजपा के इस फुल पेज के विज्ञापन पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तस्वीर प्रकाशित की हुई थी और लिखा था श्भाजपा है तो भरोसा है, एनडीए को जिताएं। इस विज्ञापन पर आरजेडी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि सीएम चुनना है पीएम नहीं।

हालांकि बीजेपी के इस पोस्टर में राज्य में एनडीए सरकार बनने के बाद विकास के लिए 7 बातों का जिक्र है और एनडीए के घटक दलों भाजपा-जदयू-हम-वीआईपी का चुनाव चिह्न तो है, लेकिन इसमें किसी भी नेता की तस्वीर नहीं है यहां तक कि नीतीश कुमार की भी नहीं। जबकि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के चेहरे हैं। बीते दिनों बिहार के चुनावी दौरे पर आए पीएम मोदी का लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर खुलकर कुछ नहीं बोलना और अब ये विज्ञापन कई कयासों को जन्म देने लगा है।

बीजेपी के इस पोस्टर में सिर्फ प्रधानमंत्री की तस्वीर और नीतीश का विज्ञापन से गायब होने को लेकर एनडीए के कोई भी नेता खुलकर कुछ बोल नहीं रहे हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ नेताओं ने बताया कि बिहार में लोग इस बार नीतीश सरकार से नाराज हैं। उनकी जनसभा में भी उनके विरोध में नारेबाजी हुई है। 

वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई मंत्रियों का भी विरोध हुआ है। इसलिए भाजपा फूंक-फूंकर कदम रख रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके कद को देखते हुए लोगों से प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांग रही है। यही वजह है मुख्यमंत्री की तस्वीर विज्ञापन से गायब है।


Suggested News