बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहले चरण के मतदान के बाद नीतीश पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार के सामने नौकरी का नाम लो तो काटने को दौड़ते हैं

पहले चरण के मतदान के बाद नीतीश पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार के सामने नौकरी का  नाम लो तो काटने को दौड़ते हैं

पटना...बिहार में विधानसभा चुनाव की पहली परीक्षा पूरी हो गई है। बुधवार को पहले चरण का मतदान हुआ और करीब 54 फीसदी वोट डाले गए। मतदान के अगले दिन से ही आने वाले चरणों की तैयारी तेज हो गई है और राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। आरजेडी की ओर से गुरुवार को ट्वीट किया गया कि अब नीतीश कुमार को रिटायर करें।

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बिहार की वर्तमान दयनीय अवस्था के प्रमुख कारण और बिहार के युवाओं खलनायक नीतीश कुमार के सामने नौकरी शब्द का नाम लो तो काटने को दौड़ते हैं। युवा शब्द कहो तो लाठीचार्ज करवाते हैं! अब नीतीश बाबू दिशाविहीन, संकल्पविहीन, शक्तिविहीन, युक्तिविहीन हो गए हैं। अब उन्हें रिटायर करें|

इसके अलावा ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी जोड़ा गया है, जिसमें लिखा गया है कि जहां एक ओर नीतीश कुमार में चिड़चिड़ाहट ने जगह ले ली है, तो वहीं तेजस्वी का चेहरा युवा जोश से भरपूर नजर आता है। एक ओर झूठे वादों की ढपली बजती है। वहीं दूसरी ओर मजबूत इरादों का शोर सुनाई देता है।

आपको बता दें कि राजद की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की ओर से भी लगातार नीतीश पर हमला किया जा रहा है और उन्हें थका हुआ करार दिया जा रहा है। राजद ने इस चुनाव में दस लाख नौकरी का वादा किया है, जिसके इर्द गिर्द ही पूरे चुनावी कैंपेन को आगे बढ़ाया जा रहा है।


Suggested News