बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी पर बोले उपेन्द्र कुशवाहा, कहा उनको वहां बेइज्जत किया जा रहा है

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी पर बोले उपेन्द्र कुशवाहा, कहा उनको वहां बेइज्जत किया जा रहा है

PATNA : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह पार्टी से काफी नाराज चल रहे है. इसको लेकर अलग अलग पार्टियों ने अलग अलग राय दी है. हालाँकि जगदानंद सिंह ने अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. लेकिन अलग अलग दलों ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया है. जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने पहले ही उन्हें पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. जबकि भाजपा की ओर से भी उन्हें न्योता दिया गया है. 

उधर इस मामले को लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जल्द जगदानन्द सिंह से बड़ा निर्णय लेने की अपील की हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जगदानंद सिंह की नाराजगी सार्वजनिक रूप से प्रकट होने लगी है. उनकी नाराजगी आज से नहीं है. बहुत पहले से चली आ रही है. उनको वहां बेइज्जत किया जा रहा है. अब देखना है की उनका धैर्य कब तक जवाब देता है. उनका धैर्य जवाब देने के बाद का सवाल है. 

उन्होंने कहा की जिस संस्कार में लालू जी के बच्चे पले और बढे हैं. मुझसे ज्यादा राजद के लोग जानते होंगे. उन्होंने कहा की लालू जी को ही लोग शौचालय में बंद करते रहे हैं. 

पटना से रंजन की रिपोर्ट 


Suggested News