बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हमलोग पालकी ढोयें और मजा कोई और मारे..विधान परिषद में बड़े लोगों को उम्मीदवार बनाने से राजद कार्यकर्ता मायूस

हमलोग पालकी ढोयें और मजा कोई और मारे..विधान परिषद में बड़े लोगों को उम्मीदवार बनाने से राजद कार्यकर्ता मायूस

PATNA: बिहार में विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।इन 9 सीटों में राजद के कोटे में 3 सीटें गई है।लालू प्रसाद ने इन सीटों पर फारूक शेख,सुनील कुमार सिंह और रामबली सिंह चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया है।फारूख शेख जहां मुंबई में कारोबार करते हैं वहीं सुनील कुमार सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष हैं तो रामबली सिंह बीएन कॉलेज पटना में प्रोफेसर हैं.लालू प्रसाद के इस निर्णय से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता आहत हैं और कहते हैं कि हमलोग सिर्फ पालकी ढोने के लिए ही बने हैं।तभी तो जिसका पार्टी के लिए कोई योगदान नहीं वह सीधे उच्च सदन का टिकट लेकर इंट्री मारता है और हमलोग देखते रह जाते हैं।

कार्यकर्ताओं की बजाए बड़े लोगों को विधान परिषद का टिकट दिए जाने को लेकर राजद में कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर भारी नाराजगी भी देखी जा रही है।कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमलोग पालकी ढोयें और माल खाने के वक्त दूसरा कोई एंट्री मार दे।ऐसे में आखिर ईमानदार कार्यकर्ता पार्टी के लिए क्यों खून-पसीना बहाए।पार्टी के जमीनी स्तर के कई नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि इस पार्टी में ईमानदार आदमी की कहीं कोई पूछ नहीं है।आज भी राजद वही है जो पंद्रह साल पहले वाला ही है।तेजस्वी चाहे जितने दावे कर लें लेकिन सच्चाई यही है कि कुछ बदलाव नहीं हुआ है।राजद के लिए सड़कों पर खून पसीना बहाने वाले कार्यकर्ता विधानपरिषद में बड़े लोगों को भेजने के निर्णय से काफी आहत हैं.कहते हैं कि आखिर वे लोग कर भी क्या सकते हैं,नेतृत्व को बड़े लोग हीं पसंद हैं।  

राजद उम्मीदवार पर यौन शोषण करने का आरोप

लेकिन इन सबों के बीच राजद के द्वारा बनाए गए तीन उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। फारूख शेख जिन्हें राजद ने प्रत्याशी बनाया है उन पर कई तरह के आरोप लगे हैं।वहीं दूसरे उम्मीदवार प्रोफेसर रामबली सिंह पर पटना के पीरबहोर थाने में इसी साल एक छात्र ने यौन शोषण का आरोप लगा केस दर्ज कराया है।बीएन कॉलेज के एक छात्र ने प्रोफेसर रामबली सिंह पर यौन शोषण का प्रयास करने एवं घर चलने के लिए दबाव बनाने तथा इंकार करने पर रूपया लेने का झुठा आरोप लगाने और कॉलेज कैंपस में मारपीट और गाली-गलौच करने के आरोप लगाए हैं।छात्र के आवेदन पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 11 मार्च 2020 को केस दर्ज किया है।दरअसल बीएन कॉलेज के पीड़ित छात्र ने अपने ऊपर हुए जुल्म की शिकायत पटना के सिटी एसपी से की थी।इसके बाद उस आवेदन पर सिटी एसपी ने केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।एसपी के आदेश पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर पर केस नंबर-148/2020 दर्ज किया है।

राजधानी के पीरबहोर थाने में दर्ज है केस

राजद के विधान परिषद उम्मीदवार और बीएन कॉलेज के प्रोफेसर रामबली सिंह पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 341,323,504 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था।

Suggested News