बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद-लेफ्ट की बैठक खत्म, गुस्से में राजद दफ्तर से बाहर निकले वाम दल के नेता

राजद-लेफ्ट  की बैठक खत्म, गुस्से में राजद दफ्तर से बाहर निकले वाम दल के नेता

PATNA : राजद और वाम दलों के बीच चल रही बैठक समाप्त हो गई है। मीटिंग के बाद राजद कार्यालय से बाहर निकले वाम दल के नेताओं के तेवर को देखकर ऐसा लगा कि बैठक के दौरान हुई बातचीत से वे संतुष्ट नहीं थे। हालांकि वाम नेताओं ने मीडिया से सिर्फ इतना ही कहा कि वे महागठबंधन के साथ है। 

बताया जा रहा है कि वाम दलों की ओर से विधानसभा चुनाव में 53 सीट की मांग की गई है। जिसपर राजद की ओर से इनकार किया गया है। जिससे वाम दल के नेता नाराज है। इधर जब इस बावत राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस बाद का जवाब नहीं दिया जा सकता है। 

बता दें वाम दलों को महागठबंधन में शामिल किये जाने की राजद की ओर से कोशिश जारी है। इससे पहले भी राजद के साथ वाददलों की बैठक हुई थी। वहीं आज एकबार वाम दल के नेता राजद कार्यालय पहुंचे थे। 

गौरतलब है कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर घटक दलों द्वारा खींचतान जारी है। महागठबंधन में शामिल सभी दलों द्वारा अपनी-अपनी दावेदारी की जा रही है। 

देवांशु प्रभात की रिपोर्ट

Suggested News