बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनावी हार और कई MLA के बागी तेवर के बाद राजद विधानमंडल दल की बैठक आज

चुनावी हार और कई MLA के बागी तेवर के बाद राजद विधानमंडल दल की बैठक आज

PATNA : लोकसभा चुनाव में राजद को मिली करारी पराजय के बाद पार्टी के कई एमएलए ने बगावती सुर अपना लिए हैं। विधायक महेश्वर यादव ने तो खुलेआम तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर दी है। इसी बीच आज राजद विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। आज शाम 4:00 बजे से राबड़ी आवास पर आयोजित बैठक में सभी विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव में करारी हार पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

इससे पहले कल यानी मंगलवार को राबड़ी आवास पर लोकसभा चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारों के साथ बैठक कर हार के कारणों की समीक्षा की गई थी। हालांकि बैठक में कई उम्मीदवारों ने हार का ठिकड़ा पार्टी के कई गलत निर्णय और सलाहकारों पर फोड़ा था।

मंगलवार की बैठक के बाद पार्टी ने कहा था कि जो जनादेश आया है उसे हम स्वीकार नही करते हैं। वाकई में हम जीते हैं ।

अब आज विधायक दल की बैठक है। बैठक में सभी विधायकों से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति हो इस पर चर्चा की जाएगी।

हालांकि जानकर बताते हैं कि बैठक सिर्फ औपचारिकता भर है। बैठक के बाद यह मैसेज देने की कोशिश होगी कि सभी विधायकों से तेजस्वी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की है।

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News