बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सदन शुरू होने से पहले हंगामा चालू, विपक्षी विधायकों ने कहा-एनपीआर और सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाए नीतीश सरकार

सदन शुरू होने से पहले हंगामा चालू, विपक्षी विधायकों ने कहा-एनपीआर और सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाए नीतीश सरकार

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र के दूसरे दिन भी सदन के बाहर हंगामा शुरू हो गया है. विधानसभा  के पोर्टिको में राजद समेत विपक्षी दल नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे विपक्ष के सदस्यों की मांग है कि  विधानसभा में एनपीआर सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाए.

आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद और माले के विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में एनआरसी को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाई वीरेन्द्र ने बड़ा दावा भी कर डाला. भाई वीरेन्द्र ने कहा कि बजट सत्र के बाद जेडीयू के कई विधायक महागठबंधन में शामिल होंगे.

आपको बता दें कि आज डिप्टी सीएम सुशील मोदी सदन में बजट पेश करेंगे. बाहर के हंगामे को देखकर यह कहा जा रहा है कि सदन के अंदर भी जोरदार हंगामा तय है.

Suggested News