बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बंगला खाली करने से पहले 5 देशरत्न मार्ग में अंतिम बैठक करेंगें तेजस्वी, आरजेडी विधायक दल की बैठक कल

बंगला खाली करने से पहले 5 देशरत्न मार्ग में अंतिम बैठक करेंगें तेजस्वी, आरजेडी विधायक दल की बैठक कल

PATNA : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देशरत्न रत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला जल्द खाली करने वाले हैं। तेजस्वी यादव को बंगला उपमुख्यमंत्री रहते आवंटित किया गया था लेकिन बाद में जब सरकार से बाहर हुए तब उन्हें नया आवास आवंटित किया गया। बावजूद इसके तेजस्वी ने 5 देशरत्न मार्ग आवास खाली नहीं किया। मामला पटना हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गया और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी को ना केवल बंगला खाली करने का निर्देश दिया बल्कि 50 हजार का जुर्माना भी लगा दिया।

अपना 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगला खाली करने से पहले तेजस्वी यादव कल इस बंगले में अपने विधायक दल की अंतिम बैठक करेंगे। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर आरजेडी विधायक दल की कल बैठक होनी है। तेजस्वी यादव ने यह बैठक 5 देशरत्न मार्ग आवास पर ही बुलाई है।

तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिनों के अंदर 5 देशरत्न मार्ग आवास खाली करने का आदेश दिया है। सात दिनों की एक डेडलाइन जल्द ही पूरी होने वाली है। लिहाजा यह तय माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव अब बिना किसी गतिरोध के अपना बंगला खाली कर देंगे। तेजस्वी यादव पांच देश रत्न आवास खाली तो कर देंगे लेकिन बजट सत्र के दौरान बंगले पर तकरार कम होने के आसार नहीं है।

Suggested News